हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग डिपो नंबर 4 के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के स्पर्श कॉलोनी के रहने वाला 35 वर्षीय पप्पू कश्यप लाल कुआं से हल्द्वानी जा रहे थे.
इसी दौरान तेज रफ्तार और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कई फीट उछलने के बाद पप्पू सड़क पर जा गिरे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक पप्पू जख्मी हालत में तड़पते रहे. लेकिन राहगीर जख्मी की मदद को आगे नहीं आए.
ये भी पढ़ें: CORONA: बेरीनाग में मिले 14 नए मरीज, मसूरी में भी मिले 4 संक्रमित
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से जख्मी पप्पू को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.