नैनीताल: एक बुजुर्ग ने जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल (District Development Authority Nainital) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद बुजुर्ग वहीं प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. बुजुर्ग का कहना है कि उनकी निजी भूमि पर कुछ भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
बता दें कि, नगारी गांव भवाली से नैनीताल पहुंचे बुजुर्ग रविंद्र कुमार साहनी का कहना है कि उनकी निजी भूमि पर कुछ भू-माफिया के द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उनके द्वारा चार बार सूचना के अधिकार के तहत अपनी शिकायत की जानकारी मांगी लेकिन प्राधिकरण के द्वारा उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया. जिस वजह से उन्हें मजबूरन प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ा है.
बुजुर्ग ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लगाया भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप:
बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उनकी जमीन पर भू-माफिया के द्वारा कब्जा किया गया है. प्राधिकरण की शह पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है. उनकी शिकायत के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों को प्राधिकरण की नियमावली के आधार पर विवादित भूमि पर किए जा रहे कार्य के नक्शे को निरस्त किया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारी भू-माफिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
बुजुर्ग के धरने पर बैठने के बाद डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उनको समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद बुजुर्ग को पंकज उपाध्याय के द्वारा कार्यालय में बैठाकर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया.
बुजुर्ग ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी को लिखा पत्र:
बता दें कि, बुजुर्ग ने उनकी जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे व्यक्ति हीरा सिंह ढेला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हीरा सिंह उनको प्राधिकरण से शिकायत वापस लेने के नाम पर रोजाना धमकियां दे रहा है. बीते दिन भी हीरा सिंह के द्वारा उन पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद बुजुर्ग के द्वारा इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से उत्तराखंड के डीजीपी, देश के पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी से की गई है.
मामले में सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय का कहना है कि नगारी गांव निवासी रविंद्र कुमार द्वारा बीते सप्ताह शिकायत की गई थी. जिसके बाद प्राधिकरण की टीम के द्वारा क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया है. साथ ही संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किए गए हैं और विवादित भूमि की जांच व सत्यापन के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया है. राजस्व विभाग की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हीरा सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार से मेरा जमीन का विवाद चल रहा है. मेरे द्वारा उनको जान से मारने की धमकी नहीं दी गई है.