रामनगरः विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने मार्च में की गई जलीय जंतुओं के आंकड़े जारी कर दिए है. आंकड़ों के अनुसार मगरमच्छों की संख्या में कमी आई है. जबकि घड़ियालों की संख्या में इजाफा हुआ. है. जलीय जंतुओं की गणना विगत मार्च माह में कॉर्बेट से गुजरने वाली रामगंगा नदी के ढिकाला क्षेत्र में कराई गई थी.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ने जलीय जंतुओं के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जलीय जंतुओं की गणना विगत मार्च माह में कॉर्बेट से गुजरने वाली रामगंगा नदी के ढिकाला क्षेत्र में कराई गई थी. आंकड़े जारी होने के बाद चौंकाने वाली संख्या सामने आई है. इसमें मगरमच्छों की संख्या में कमी तो घिड़ियाल और ऊदबिलाव की संख्या में विगत वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. 2021-22 में की गई गणना में कॉर्बेट में 165 मगरमच्छ, 96 घिड़ियाल, 142 ऊदबिलाव मौजूद थे. जबकि इस वर्ष 2023 मार्च में हुई गणना में 126 मगरमच्छ, 102 घिड़ियाल, 183 ऊदबिलाव की मौजूदगी कॉर्बेट में मिली है.
ये भी पढ़ेंः जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हो सकती है हाथी सफारी
कॉर्बेट के पार्क वार्डन अमित ग्वासकोटी ने बताया कि विगत मार्च माह में 42 टीमों का गठन करते हुए 15, 16, 17 मार्च को 3दिवसीय कॉर्बेट प्रशासन ने डायरेक्ट साइटिंग के माध्यम से जलीव जीवों की गणना की थी. जिसके आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें 126 मगरमच्छ, 102 घिड़ियाल, 183 ऊदबिलाव की मौजूदगी कॉर्बेट में मिली है. उन्होंने बताया कि गणना के आधार पर जलीय जंतुओं के संरक्षण के लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं.