रामनगर: 15 जून 2019 को रामनगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र के समीप एक नहर में महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त जन्नत निखत अंसारी पुत्री स्वर्गीय खुर्शीद अंसारी निवासी भजनपुरा दिल्ली के रूप में हुई थी. महिला के पति अंकित शर्मा द्वारा इस मामले में ग्राम चोरपानी रामनगर निवासी सोनू सैनी व राहुल उर्फ गुड्डू के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
मामले में दोनों आरोपी वर्तमान में जेल में हैं. इस पूरे मामले में दिल्ली से पहुंची निखत की मां शबनम अंसारी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. शबनम ने अपनी पुत्री की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोनू सैनी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया था.
उससे गलत काम कराता था. मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था. इसी के चलते सोनू ने उसकी पुत्री की हत्या कर शव जला कर नहर में फेंक दिया था. महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर मनमाने तरीके से मुकदमा दर्ज किया था.
आपको बता दें कि सप्ताह भर पूर्व पुलिस ने रामनगर में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें शबनम की पुत्री की हत्या का आरोपी सोनू सैनी की दो पत्नी पूजा वह मीना तथा शंकर व रोहित भी शामिल हैं. महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री की हत्या में इन चारों के अलावा मुरादाबाद निवासी चरण भी शामिल था. लेकिन घटना के समय पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को छोड़ दिया था.
ये भी पढ़िए: रुद्रपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार
शबनम का आरोप है कि इस मामले में उसने इन पांचों के नाम अपने बयान में कोर्ट में भी दर्ज कराए हैं. साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान पुलिस ने उसे एक कमरे में बंद कर मीडिया व पुलिस के आला अधिकारियों के सामने भी नहीं आने दिया.
महिला ने कोतवाल अबुल कलाम को उक्त पांचों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए इनके खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच के उपरांत तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.