रामनगर: उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में जगह-जगह लोगों में खासा आक्रोश है. इसी कड़ी में रामनगर में भी महिला एकता समिति ने यूपी में बढ़ते यौन हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.
पढ़ें: हाईकोर्ट से डीएम उधम सिंह नगर व राज्य सरकार को अवमानना नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला
उन्होंंने महिला के की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले पर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों को फरार होने का मौका दिया गया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करने नहीं दी. महिला हिंसा एक गंभीर विषय, जो भारत ही नहीं पूरे विश्व में महिलाओं को प्रभावित करती है. यूपी में सबसे ज्यादा महिला यौन हिंसा की घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में असमर्थ है. ऐसे योगी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.