ETV Bharat / state

हल्द्वानी: चोपड़ा गांव के लिए बोल्डर बने खतरा, कुमाऊं कमिश्नर ने हटाने के दिए निर्देश - Deepak Rawat instructed to remove the boulders that became a threat to Chopra village

विकासखंड भीमताल के अंतर्गत ग्राम चोपड़ा के तोक ढांगण के वचनढूंगा नामक स्थल में एक बड़े बोल्डर के साथ कई अन्य बोल्डर खतरा बने हुए हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया और बोल्डर हटाने के निर्देश दिए.

हल्द्वानी न्यूज
चोपड़ा गांव के लिए बोल्डर बना खतरा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:51 AM IST

हल्द्वानी: विकासखंड भीमताल अंतर्गत ग्राम चोपड़ा में तोक ढांगण के वचनढूंगा नामक स्थल में संवदेनशील बोल्डरों का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर की चढ़ाई पैदल चढ़ी. कमिश्नर ने भूवैज्ञानिक, वन, लोनिवि के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया. इस सम्बन्ध में अधिकारियों को स्थल की यथास्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वचनढूंगा के बोल्डर पहाड़ी की चोटी हिलटॉप पर स्थित हैं. इसकी ढलान पर लगभग 200 मीटर नीचे आबादी और मकान बने हुए हैं. कमिश्नर दीपक रावत ने भूवैज्ञानिक को सर्वे करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भूवैज्ञानिक यह आकलन करें कि किस प्रकार का स्खलन है और इन बोल्डरों को हटाने के लिए यथासंभव तत्काल सुरक्षात्मक उपाय हेतु रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा कि भूस्खलन को रोकने हेतु ठोस कार्य योजना बनाई जाए, जिससे ग्रामवासी सुरक्षित रह सके.

पढ़ें: चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न!, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

गौरतलब है कि पिछले साल आई आपदा में पहाड़ से बोल्डर गिरने के बाद पहाड़ी के ऊपर विशालकाय बोल्डर चोपड़ा गांव के लिए खतरा बना हुआ है. गांव के 70 परिवार दहशत में हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में डीएम के बाद अब कमिश्नर ने भी इस गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को बोल्डर को हटाने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी: विकासखंड भीमताल अंतर्गत ग्राम चोपड़ा में तोक ढांगण के वचनढूंगा नामक स्थल में संवदेनशील बोल्डरों का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर की चढ़ाई पैदल चढ़ी. कमिश्नर ने भूवैज्ञानिक, वन, लोनिवि के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया. इस सम्बन्ध में अधिकारियों को स्थल की यथास्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वचनढूंगा के बोल्डर पहाड़ी की चोटी हिलटॉप पर स्थित हैं. इसकी ढलान पर लगभग 200 मीटर नीचे आबादी और मकान बने हुए हैं. कमिश्नर दीपक रावत ने भूवैज्ञानिक को सर्वे करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भूवैज्ञानिक यह आकलन करें कि किस प्रकार का स्खलन है और इन बोल्डरों को हटाने के लिए यथासंभव तत्काल सुरक्षात्मक उपाय हेतु रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा कि भूस्खलन को रोकने हेतु ठोस कार्य योजना बनाई जाए, जिससे ग्रामवासी सुरक्षित रह सके.

पढ़ें: चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न!, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

गौरतलब है कि पिछले साल आई आपदा में पहाड़ से बोल्डर गिरने के बाद पहाड़ी के ऊपर विशालकाय बोल्डर चोपड़ा गांव के लिए खतरा बना हुआ है. गांव के 70 परिवार दहशत में हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में डीएम के बाद अब कमिश्नर ने भी इस गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को बोल्डर को हटाने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.