हल्द्वानी: कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बीते रोज हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाले काठगोदाम-कलसिया पुल की मरम्मत का जायजा लिया. साथ ही कार्यदायी संस्था एनएच की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने एचएच के अधिकारियों को यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है. 12 अप्रैल तक हर हाल में क्षतिग्रस्त पुल का कार्य किए जाने और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने के लिए एकमात्र काठगोदाम कलसिया पुल पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त था, जिसका निर्माण बहुत जरूरी था. इस पुल के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि बरसात के दौरान पुल पर खतरा मंडरा रहा था. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल की ढाई करोड़ की लागत से मरम्मत की जा रही है. इस पुल के चालू होने से हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
पर्यटकों के लिए बना मुसीबत: कलसिया पुल पर्यटकों के लिए इन दिनों मुसीबत बना हुआ है. पुल की मरम्मत का काम चल रहा है, जिस कारण नैनीताल रोड पर कई बार कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.