ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कलसिया पुल का किया निरीक्षण, 12 अप्रैल तक कार्य पूरा करने के दिये निर्देश - Kathgodam-Kalsia Bridge

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को कलसिया पुल का निरीक्षण किया. दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों को पुल पर यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल की डेडलाइन दी है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:21 AM IST

हल्द्वानी: कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बीते रोज हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाले काठगोदाम-कलसिया पुल की मरम्मत का जायजा लिया. साथ ही कार्यदायी संस्था एनएच की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने एचएच के अधिकारियों को यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है. 12 अप्रैल तक हर हाल में क्षतिग्रस्त पुल का कार्य किए जाने और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने के लिए एकमात्र काठगोदाम कलसिया पुल पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त था, जिसका निर्माण बहुत जरूरी था. इस पुल के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि बरसात के दौरान पुल पर खतरा मंडरा रहा था. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल की ढाई करोड़ की लागत से मरम्मत की जा रही है. इस पुल के चालू होने से हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया कलसिया पुल का किया निरीक्षण.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार पेश करेगी लेखानुदान

पर्यटकों के लिए बना मुसीबत: कलसिया पुल पर्यटकों के लिए इन दिनों मुसीबत बना हुआ है. पुल की मरम्मत का काम चल रहा है, जिस कारण नैनीताल रोड पर कई बार कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

हल्द्वानी: कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने बीते रोज हल्द्वानी से नैनीताल को जोड़ने वाले काठगोदाम-कलसिया पुल की मरम्मत का जायजा लिया. साथ ही कार्यदायी संस्था एनएच की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने एचएच के अधिकारियों को यातायात सुचारू करने के लिए 12 अप्रैल तक की डेडलाइन दी है. 12 अप्रैल तक हर हाल में क्षतिग्रस्त पुल का कार्य किए जाने और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने के लिए एकमात्र काठगोदाम कलसिया पुल पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त था, जिसका निर्माण बहुत जरूरी था. इस पुल के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि बरसात के दौरान पुल पर खतरा मंडरा रहा था. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल की ढाई करोड़ की लागत से मरम्मत की जा रही है. इस पुल के चालू होने से हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया कलसिया पुल का किया निरीक्षण.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार पेश करेगी लेखानुदान

पर्यटकों के लिए बना मुसीबत: कलसिया पुल पर्यटकों के लिए इन दिनों मुसीबत बना हुआ है. पुल की मरम्मत का काम चल रहा है, जिस कारण नैनीताल रोड पर कई बार कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.