हल्द्वानी: सिंचाई विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों ने भुगतान न होने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते ठेकेदारों को चार महीने से भुगतान नहीं मिला है.
ठेकेदारों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा बैंक में पैसा भेजा गया, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते उनको पैसा नहीं मिल पाया है. यहां तक कि बैंक द्वारा उनके भुगतान का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आया, लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: डेढ़ लेन की होगी नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग, CM ने ग्रामीणों की मानी मांग
ठेकेदारों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि वह लोग कर्ज लेकर सिंचाई विभाग के नहर और गूलों का निर्माण किया, लेकिन वे निर्माण कार्य के भुगतान के लिए पिछले चार महीनों से विभाग के चक्कर काट रहे हैं. करीब 50 से अधिक ठेकेदारों का ₹7 करोड़ से अधिक का राशि बकाया है. ठेकेदारों का आरोप है कि मार्च से पहले विभाग द्वारा उनके भुगतान के लिए रकम बैंक में भेजी गई थी, लेकिन बैंक द्वारा अभी तक उनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं.
मामले में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला का कहना है कि ठेकेदारों के भुगतान के लिए बजट बैंक में भेजा गया था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत आने के चलते भुगतान में देरी हुई है. ऐसे में तकनीकी दिक्कत जल्द ठीक कर ठेकेदारों का भुगतान कर दिया जाएगा.