हल्द्वानी/पिथौरागढ़/नैनीतालः पूरे देश में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. हर जगह होली की धूम मची हुई है. होली केमौके पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रंग, गुलाल, अबीर लगाकर और नाच-गाकर होली मना रहे हैं. वहीं, विधायकों ने होली की शुभकामनाएं देते हुए इको फ्रेंडली के साथ शांतिपूर्ण और सद्भाव से होली खेलने की अपील की.
हल्द्वानीः ढोल बजाते दिखे विधायक दुमका
होली की धूम पूरे शबाब पर हैं. इसी के तहत लाल कुआं विधायक नवीन दुमका ने अपने आवास पर होली समारोह का आयोजन किया. इस दौरान दुमका होलीयारों के साथ ढोल बजाते हुए नजर आये. साथ ही पूरे प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण और सद्भाव से होली मनाने की अपील की.
पिथौरागढ़ः कुमाऊंनी खड़ी होली में राग और फाग का विशेष महत्व
कुमाऊं में खड़ी होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. खड़ी होली में गायन की विशेष परंपरा सामाजिक सरोकार और समरसता को दर्शाती है. यहां की होली में राग ओर फाग का विशेष महत्व माना जाता है. वहीं, इस मौके पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने नशामुक्त होकर सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की. साथ ही भाईचारे के साथ होली खेलने की शुभकामनाएं दी.
नैनीतालः 6 कुंटल अबीर गुलाल रंगों से मनाया इको फ्रेंडली होली
सरोवर नगरी में भी रंगों का त्योहार होली बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत नगर में होली की रैली निकाली गई. जिसमें सभी धर्मों के लोगों के साथ पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि स्थानीय लोग लोक संस्कृति को बचाकर होली मना रहे हैं. सभी को अपनी संस्कृति बचाने का प्रयास करना चाहिए. वहीं, होली मिलन समारोह में करीब 6 कुंटल अबीर, गुलाल इको फ्रेंडली रंग आकर्षण का केंद्र रही.