हल्द्वानीः आगामी 8 फरवरी से उड़ान सेवा के तहत हल्द्वानी से हरिद्वार तक हेली सेवा शुरू होने जा रही है. अब महज 12 सौ रुपये में पर्यटक और स्थानीय लोग हल्द्वानी से हरिद्वार पहुंचे सकेंगे. यह दूरी महज 40 मिनट में पूरी होगी. जबकि, यह सेवा हेरिटेज एविएशन की ओर से शुरू की जा रही है.
बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार के हेलो ड्रम से 8 सीटर हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पहली उड़ान भरकर इस सेवा की शुरुआत करेगा. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कम किराए में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उड़ान सेवा बहुत उपयोगी साबित होगी.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल: भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी नहीं भर पाया सूखाताल
इसके अलावा इस योजना का लाभ पर्यटन, तीर्थाटन के साथ अपने जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को मिलेगा. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. साथ ही प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अन्य जगहों को भी उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा.