हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रहने एक पूर्व सैनिक ने पुलिस को सेना में तैनात बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पिता का कहना है कि बेटा जमीन जायदाद के लिए जान से मारने की कई बार धमकी दे चुका है. पूरे मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. बेटा कुमाऊं रेजीमेंट का जवान है.
रामपुर रोड चांदनी चौक आनंदपुर निवासी सेना से रिटायर्ड महेश चंद्र ने बताया कि 21 साल पहले वह फौज से रिटायर्ड हो चुके हैं और अब फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. उनका बेटा दिनेश कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत में तैनात है. फरवरी 2021 में बेटे की धूमधाम से शादी की. लेकिन अब शादी के बाद से बेटा उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहा है. बेटा जमीन, जायदाद, मकान, गाड़ी में आधा हिस्सा मांग रहा है. यही नहीं बेटे के साथ उसके ससुराल पक्ष वाले भी उसका साथ दे रहे हैं. दबाव में आकर बेटे को अधिक संपत्ति भी दे दी लेकिन बेटा अब पूरी संपत्ति लेने पर अड़ा है. यही नहीं संपत्ति देने पर गोलियों से भुनने की धमकी दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़: पुलिस ने अन्य शिकायतों को भी जांच में किया शामिल, आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी
रिटायर्ड सैनिक महेश चंद्र का कहना है कि उसकी 2010 में पहली पत्नी से तलाक हो गया था. दिनेश पहले पत्नी से बेटा है. 2012 में दिनेश की सहमति पर दूसरी शादी की लेकिन अब बेटा दिनेश उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है. महेश चंद्र ने बताया कि दूसरे पत्नी से एक बेटा है जो उनके साथ किराए में रहता है. पीड़ित ने पूरे मामले में पुलिस को ऑडियो क्लिप के साथ तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
व्यापारी से लूट के प्रयास में भी मुकदमा दर्ज: वहीं, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर बीते बुधवार को हार्डवेयर कारोबारी के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर दो लाख रुपए लूटने का प्रयास किया गया. पूरे मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित को शक है कि लूट की घटना उसके पुराने नौकर ने दी होगी.