हल्द्वानी: फायर सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के टाडा वन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जंगलों में पिछले कई घंटों से भीषण आग लगी हुई है. ये आग धीरे-धीरे लालकुआं वन विकास निगम के डिपो नंबर-5 के पास तक पहुंच चुकी है, जहां बेशकीमती लकड़ियां रख हुई है.
पढ़ें- अल्मोड़ा: 2.30 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है. इस आग में लाखों रुपए की वनसंपदा चलकर राख हो जाएगी. साथ ही इस आग से वन्यजीवों के ऊपर की खतरा मंडरा रहा है. वहीं वन विकास निगम अधिकारी ओम प्रकाश कुंवर ने बताया कि जंगल की आग कभी भी लकड़ी भंडारण डिपो तक पहुंच सकती है. इस आग में डिपो में रखी बेशकीमती लकड़ी चल कर राख हो सकती है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.