रामनगरः कालाढूंगी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने 108 कार्यालय में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग को खुद ही बमुश्किल बुझाया. वहीं, आग लगने से कार्यालय में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कालाढूंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस के कार्यालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देख स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ेंः CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता
वहीं, कर्मचारियों की मानें तो आग लगने से जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं. गनीमत ये रही कि आग लगने के दौरान कार्यालय के भीतर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.