ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच 1 जुलाई से होंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - कुमाऊं विश्वविद्यालय परीक्षाएं

लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से हो सकेंगी. इसे लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुलपति का कहना है कि कोरोना वायरस से राहत मिलने पर 1 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा.

nainital news
1 जुलाई से होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं.
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:52 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से हो सकेंगी. इसको लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने बताया कि यूजीसी के मानकों के आधार पर 1 जुलाई से परीक्षाएं करवाई जानी हैं. अगर कोरोना संक्रमण का असर जुलाई में भी इसी तरह से जारी रहा तो इन परीक्षाओं को कुछ और समय के लिए टाला जा सकता है.

1 जुलाई से होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं.

यह भी पढ़ें: धारचूला पुल खुलने से सीमांत क्षेत्र के लोगों को राहत, नेपाल के लिए रवाना हुए 150 परिवार

वहीं कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी का कहना है कि जुलाई में भी कोरोना संक्रमण से राहत न मिलने पर स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को उनकी पिछली कक्षाओं के परिणाम के आधार पर पदोन्नति दे दी जाएगी. जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा यूजीसी के मानकों के आधार पर करवाई जाएंगी.

कुलपति का कहना है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभी कैंपस और महाविद्यालयों में 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जबकि 1 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो.

नैनीताल: लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से हो सकेंगी. इसको लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने बताया कि यूजीसी के मानकों के आधार पर 1 जुलाई से परीक्षाएं करवाई जानी हैं. अगर कोरोना संक्रमण का असर जुलाई में भी इसी तरह से जारी रहा तो इन परीक्षाओं को कुछ और समय के लिए टाला जा सकता है.

1 जुलाई से होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं.

यह भी पढ़ें: धारचूला पुल खुलने से सीमांत क्षेत्र के लोगों को राहत, नेपाल के लिए रवाना हुए 150 परिवार

वहीं कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी का कहना है कि जुलाई में भी कोरोना संक्रमण से राहत न मिलने पर स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को उनकी पिछली कक्षाओं के परिणाम के आधार पर पदोन्नति दे दी जाएगी. जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा यूजीसी के मानकों के आधार पर करवाई जाएंगी.

कुलपति का कहना है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभी कैंपस और महाविद्यालयों में 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जबकि 1 सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.