ETV Bharat / state

लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे - एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

One accused arrested in theft case in Haldwani हल्द्वानी में लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर पहले घरों की रैकी करता था, फिर मौका देखकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2023, 5:10 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र स्थित दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. दरअसल पुलिस ने पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून को मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर तल्ला में रहने वाले कुवंर सिंह चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही एक अन्य व्यक्ति के घर में भी घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत मिलने के बाद मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालें. जिसके बाद एक आरोपी को आरके टेंट हाउस रोड से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार राठौर निवासी मुखानी थाना क्षेत्र बताया है. साथ ही बताया कि उसने कई अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी दिन में घरों की रैकी करता था और बंद घर देखकर रात के वक्त घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. हालांकि अभी तक आरोपी का कोई भी आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध नशे की तस्करी, ऋषिकेश में शराब और धारचूला में चरस तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. चोरी की कई ऐसी अन्य घटनाएं हैं, जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

काशीपुर पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में लाखों रुपये का जुआ खेल रहे दर्जन भर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामग्री भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6.15 ग्राम स्मैक बरामद

हल्द्वानी: पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र स्थित दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. दरअसल पुलिस ने पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून को मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर तल्ला में रहने वाले कुवंर सिंह चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही एक अन्य व्यक्ति के घर में भी घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत मिलने के बाद मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालें. जिसके बाद एक आरोपी को आरके टेंट हाउस रोड से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार राठौर निवासी मुखानी थाना क्षेत्र बताया है. साथ ही बताया कि उसने कई अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी दिन में घरों की रैकी करता था और बंद घर देखकर रात के वक्त घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. हालांकि अभी तक आरोपी का कोई भी आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध नशे की तस्करी, ऋषिकेश में शराब और धारचूला में चरस तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. चोरी की कई ऐसी अन्य घटनाएं हैं, जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

काशीपुर पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में लाखों रुपये का जुआ खेल रहे दर्जन भर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामग्री भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6.15 ग्राम स्मैक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.