रामनगर: क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. अपराधी लगातार पुलिस के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल रहे हैं. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अब जनता में रोष बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में किन्नर समाज की गुरु याना खान ने अपनी जान माल का खतरा बताया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है.
अज्ञात आरोपियों ने किन्नर के साथ की अभद्रता: किन्नर याना खान ने बताया कि 12 दिसंबर की रात को कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए. इसके बाद उन्होंने गाली गलौज और उनके साथ अभद्रता की. उन्होंने बताया कि एक बार फिर सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और उनके साथ गाली गलौज की. जिससे उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.
किन्नरों ने पुलिस से कार्रवाई की उठाई मांग: याना खान ने बताया कि बदमाशों द्वारा की जा रही इस घटना को लेकर उनको और उनके साथ रहने वाले अन्य किन्नरों को जान माल का खतरा बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुरक्षा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी लेने के लिए किया गूगल सर्च, खाते से उड़ गये 24 लाख रुपए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस: कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि रामनगर कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. यहां से आगे उत्तराखंड की पहाड़ियां शुरू होती हैं. कई बार अपराधी पहाड़ी इलाकों में भी यहां से वारदात को अंजाम देने पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें: ज्वैलरी शोरूम लूट मामला: माल की अब तक नहीं हुई रिकवरी, पुलिस ने तैयार किया प्लान-B, रिमांड पर होगा सरगना