ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में घटे जलीय जीव, 25 नवंबर से दोबारा होगी गणना - Corbett Administration Uttarakhand

कॉर्बेट प्रशासन ने 25, 26 और 27 नवंबर को पुनः जलीय जीवों की गणना करने का फैसला लिया है. गणना का यह कार्य कॉर्बेट के भीतर नदी और जलाशयों में किया जाएगा.

कॉर्बेट प्रशासन रामनगर
कॉर्बेट प्रशासन रामनगर
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:46 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन 25, 26 और 27 नवंबर को पुनः जलीय जीवों की गणना करने जा रहा है. फरवरी 2020 में 2008 के मुकाबले जलीय जीवों की संख्या में कमी आने की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने ये फैसला लिया है. गणना का यह कार्य कॉर्बेट के भीतर नदी और जलाशयों में किया जाएगा.

बता दें कि, इसी साल फरवरी में हुई गणना के बाद जलीय जीवों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी पाई गई थी. इस गणना में जलीय जीवों की संख्या में 2008 के मुकाबले काफी कमी आई. कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि यह कमी बरसात के गंदे पानी के कारण हुई है. गंदे पानी में जलीय जीव दिखाई नहीं दिए. 2008 में कॉर्बेट पार्क में मगरमच्छ की तादाद 50 थी. वहीं, अब मगरमच्छ बढ़कर 98 हो गए हैं.

पढ़ें- पौड़ी को पर्यटन में मिलेगी पहचान, 19 नवंबर से नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल होगा शुरू

वहीं, घड़ियाल और उदबिलाव भी 2008 में ज्यादा तो 2020 में कम पाए गए. इसी कमी को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने पुनः इनकी गणना करने का मन बना लिया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में जब फरवरी माह में जलीय जीवों की गणना की गई तो बारिश होने के कारण गणना में काफी फर्क देखा गया. इसी को लेकर इस बार पुनः 25, 26 और 27 नवंबर को गणना का कार्य किया जाएगा.

रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन 25, 26 और 27 नवंबर को पुनः जलीय जीवों की गणना करने जा रहा है. फरवरी 2020 में 2008 के मुकाबले जलीय जीवों की संख्या में कमी आने की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने ये फैसला लिया है. गणना का यह कार्य कॉर्बेट के भीतर नदी और जलाशयों में किया जाएगा.

बता दें कि, इसी साल फरवरी में हुई गणना के बाद जलीय जीवों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी पाई गई थी. इस गणना में जलीय जीवों की संख्या में 2008 के मुकाबले काफी कमी आई. कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि यह कमी बरसात के गंदे पानी के कारण हुई है. गंदे पानी में जलीय जीव दिखाई नहीं दिए. 2008 में कॉर्बेट पार्क में मगरमच्छ की तादाद 50 थी. वहीं, अब मगरमच्छ बढ़कर 98 हो गए हैं.

पढ़ें- पौड़ी को पर्यटन में मिलेगी पहचान, 19 नवंबर से नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल होगा शुरू

वहीं, घड़ियाल और उदबिलाव भी 2008 में ज्यादा तो 2020 में कम पाए गए. इसी कमी को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने पुनः इनकी गणना करने का मन बना लिया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में जब फरवरी माह में जलीय जीवों की गणना की गई तो बारिश होने के कारण गणना में काफी फर्क देखा गया. इसी को लेकर इस बार पुनः 25, 26 और 27 नवंबर को गणना का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.