उत्त्तरकाशी: नगर निकाय चुनावों के वोटों की मतगणना जारी है. पुरोला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं.
उत्तरकाशी में चुनाव परिणाम: उत्तरकाशी की चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत में निर्दलीय एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का दबदबा दिखाई दे रहा है. भारतीय जनता पार्टी बाड़ाहाट नगरपालिका में पहले राउंड में पिछड़ी है. निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है.
नगर पंचायत नौगांव से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार अध्यक्ष पद पर जीते हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार को हराया है. बडकोट नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने भाजपा प्रत्याशी अतुल रावत से आगे चल रहे हैं. नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली जीते हैं. निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के जीत लाल को हराया.
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के लिये मतगणना स्थल राजकीय कीर्ति इन्टर कॉलेज उत्तरकाशी में तय समय पर मतगणना शुरू हो गई. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मीटिंग हॉल, नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए तहसील कार्यालय भवन परिसर भूतल बड़कोट में मतगणना चल रही है. नगर पंचायत नौगांव की मतगणना तहसील कार्यालय भवन बड़कोट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में और नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए तहसील कार्यालय भवन पुरोला में निर्धारित मतगणना स्थल पर भी 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया जारी है.
जिसमें उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका पोस्टल बैलेट में निर्दलीय आगे रहे. भाजपा को 17, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 35 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं नगरपालिका बाड़ाहाट के वार्ड नंबर एक गंगोरी में निर्दलीय सुषमा डंगवाल ने भाजपा की सावित्री मखलोगा को 157 वोट से हराया है. सुषमा को 1141 और सावित्री को 944 मत पड़े. पहले राउंड में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय भूपेंद्र चौहान बीजेपी के किशोर भट्ट से 526 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नगर पालिका परिषद पुरोला के घोषित चुनावी परिणामों में कांग्रेस को तीसरी बार जीतने व हैट्रिक लगाने का मौका मिला है. वहीं भाजपा संगठन की अंदरूनी कलह ने एक बार फिर से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. दो बार नगर पंचायत व अब नगर पालिका बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा का संगठन आपसी कलह -अंदरूनी झगड़ों को छोड़कर कांग्रेस की हैट्रिक लगाने से रोक पायेगा, लेकिन कांग्रेस कमजोर संगठन के बाद भी तीसरी बार छोटी सरकार बनाने में कामयाब हुई.
भाजपा की हार के तीन प्रमुख कारण
- टिकट बंटवारे को लेकर संगठन व मतदाताओं में नाराजगी
- भाजपा स्थानीय संगठन की आपसी गुटबाजी एवं अंदरूनी कलह
- चुनाव प्रचार के दौरान विधायक पर पैसे बांटने के कथित आरोप
कांग्रेस की हैट्रिक के मुख्य आधार
- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के कार्यकाल के विकास कार्य
- पहले से ही कांग्रेस का गढ़ रहा पुरोला नगर पालिका क्षेत्र
- बिहारी लाल शाह की पत्नी रजनी शाह के बतौर सभासद रहते किये गये कार्य
ये भी पढ़ें- हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता
ये भी पढ़ें- नैनीताल नगर निकाय चुनाव रिजल्ट: हल्द्वानी नगर निगम का परिणाम देर रात तक आएगा, BJP ने वार्ड में खोला खाता
ये भी पढ़ें- तपोवन-थलीसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा, दुगड्डा पालिकाध्यक्ष पद पर निर्दलीय शांति बिष्ट जीती