रुद्रपुर: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और किच्छा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अफीम की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 25 लाख की अफीम बरामद किया गया है. आरोपी यूपी से अफीम की खेप ला कर जनपद में खपाने आ रहे थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है.
उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे का कारोबार कर रहे दो आरोपी को दबोचा है. आरोपी से 25 लाख की अफीम बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई जनपद में होने जा रही है. जिस पर संयुक्त टीम ने दरउ मार्ग के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, शक होने पर रुकने को कहा तो दोनों सकपका गए.
तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से दो किलो 513 ग्राम अफीम बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भानु प्रताप, निवासी ग्राम खानपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली तथा हेमंत कुमार निवासी ग्राम चक्दाहा थाना शाही जिला बरेली बताया. आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप मीरगंज निवासी ननुआ नाम के व्यक्ति से लेकर किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर में ऊंचे दाम पर बेच कर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कई और तस्करों के नाम बताए है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः