हल्द्वानी: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक स्तर पर डीजल-पेट्रोल के दामों के साथ ही दिनों-दिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. ब्लॉक कार्यालय पर धरना देते हुए कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को कम करने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल जहां 50 से लेकर 60 रुपये प्रति लीटर तक था. तब बीजेपी कार्यकर्ताओं सरकार पर लगातार हमला बोलते थे. लेकिन आज डीजल-पेट्रोल दाम 80 रुपये से ऊपर जा चुके हैं, ऐसे में बीजेपी चुप बैठी हुई है.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संकट के बीच लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता के ऊपर महंगाई की दोहरी मार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द डीजल-पेट्रोल के दाम कम नहीं किए तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.