हल्द्वानी: नगर निगम में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ हुए हैं. धरने के सातवें दिन आज कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हल्द्वानी नगर निगम में सैनिटाइजर घोटाला, गोला घोटाला, फागिंग घोटाला खाद्यान्न वितरण, दुकानों के नामांतरण में स्टांप ड्यूटी घोटाले को लेकर कांग्रेसी पिछले 7 दिनों धरना दे रहे हैं. सभी कांग्रेसी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आज भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जुलूस निकाल नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- कोरोना पर नियंत्रण के बाद होगी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार : नीति आयोग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम में हुए घोटाले की न्यायायिक जांच नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार नगर निगम में हुए घोटाले की जांच नहीं करा रही है. ऐसे में अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और पीएम पोर्टल पर करेंगे. कांग्रेसियों ने कहा कि शिकायत के बाद भी उम्मीद नहीं है कि नगर निगम में हुए व्यापक घोटाले की जांच हो सकेगी.