हल्द्वानी: शहर में फैले डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. ऐसे में अब कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसे लेकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज डेंगू पर नियंत्रण दिलाने की मांग की है.
आपको बता दें कि अब तक करीब 950 से अधिक डेंगू के मरीज हल्द्वानी में सामने आए हैं. 10 लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. डेंगू को रोकने में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था और सफाई व्यवस्था ठीक करने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें-एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज
कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग हल्द्वानी नगर निगम डेंगू के रोकथाम में पूरी तरह से फेल हो गया है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, बेड खाली पड़े हैं, डेंगू के मरीजों से अस्पताल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. लेकिन सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. कांग्रेसियों ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल डेंगू के नाम पर तरह-तरह की बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटका रहे हैं.
कांग्रेसियों ने कहा कि डेंगू से निजात दिलाने के लिए एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है. जिससे की सरकार नींद से जागे और इस डेंगू की महामारी से निजात पाया जा सके.