रामनगर: कॉर्बेट पार्क के प्रवेश द्वार धनगढ़ी में आधुनिक साज-सज्जा के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर (कॉर्बेट परिचय केंद्र) बनकर तैयार हो गया है. इसे तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. यहां के लिए ₹50 की एंट्री फीस रखी गई है. जिसमें पर्यटक एक से आधे घंटे घूमकर आनंद ले सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल इसका लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें- मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
इस बारे में जानकारी देते हुए सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इसे एक करोड़ की लागत से उच्च प्रौद्योगिकी यंत्र लगवा कर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस इंटरप्रिटेशन केंद्र के लोकार्पण के साथ ही एक शॉप और कैंटीन का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे.
पढ़ें- उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
बता दें इस इंटरप्रिटेशन केंद्र का प्रवेश शुल्क ₹50 रखा गया है. जिसमें पर्यटक आधे से एक घंटे तक यहां घूम सकेंगे. यहां पर्यटकों को पूरे कॉर्बेट की जानकारी मिल सकेगी. इसमें जल, जंगल और जमीन के साथ खुले आसमान के नीचे विचरण करने वाले वन्यजीवों का दीदार भी पर्यटक कर सकेंगे.
पढ़ें-बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा
इसके अलावा बारिश के दौरान जंगलों में तेज मूसलधार बारिश, आसमान में कड़कती बिजली का साउंड इफेक्ट भी कॉर्बेट परिचय केंद्र में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. कल दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस परिचय केंद्र का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन तैयारियों में जुटा है.