रामनगर: शहर के बंबाघेर क्षेत्र में एक 4 वर्षीय मासूम की निर्माणाधीन मकान के पानी टैंक में गिर जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक में बारिश का पानी भर गया था और परिजनों ने मासूम के चप्पल को टैंक में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि मासूम का शव टैंक में पड़ा हुआ था. परिजन मासूम को तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रामनगर में निर्माणधीन मकान के टैंक में गिर जाने के कारण 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मासूम की मौत से परिजन सदमे में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर स्थित हनुमान मंदिर होली चौक के समीप निवासी बॉबी खान उर्फ नजाकत के घर के पास में एक मकान निर्माणधीन है.
जिसके टैंक में मलबा पड़ा हुआ था और 2 दिनों की बारिश के कारण टैंक में पानी भर गया. आज दोपहर बॉबी खान के 4 वर्षीय बेटे अयान खान की जब खोजबीन की गई तो उसकी बड़ी बहन ने टैंक के समीप उसकी चप्पल देखी.
टैंक में अयान को पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए.आनन-फानन में अयान को टैंक से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.