देहरादून: सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर लूट करने के मामले में 3 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला प्रेमनगर का है जहां आरोपियों ने पीड़ित को सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसके रूपये लूट लिए. इस वारदात में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं. आरोपियों के अन्य दो साथियों के भी नाम सामने आए है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.
8 लाख रुपये में तय हुआ सौदा: बता दें कि 02 फरवरी को पीड़ित यशपाल सिंह असवाल निवासी ऋषिकेश ने थाना प्रेम नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह प्रॉपटी का काम करता है और कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कुंदन नेगी, निवासी चमोली से हुई थी. जिसके द्वारा बताया गया था कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान, जो मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं, के पास करीब 20,000 डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें वो कम दाम में बदलवाना चाहते हैं. ऐसा कहकर पीड़ित को विश्वास में लेकर डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय हुआ.
31 जनवरी को कुंदन नेगी के कहने पर पीड़ित डॉलर का सौदा करने 7 लाख 50 हजार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचा, जहां उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला. इस दौरान आपस में बात करने के दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आ गए, जो अपने आप को पुलिस वाला बताने लगे. इनमें एक व्यक्ति वर्दी में था और एक सादे कपड़ों में था. इन लोगों ने पीड़ित को डरा धमका कर उसके पास रखा रुपयों का बैग छीन लिया और मारपीट व गाली गलौज कर उसे वहां से भगा दिया. पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेम नगर स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और घटना में शामिल तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने अब्दुल रहमान तैनाती-IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून, सालम तैनाती- IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून, इकरार तैनाती- थाना प्रेमनगर देहरादून, राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन सिंह नेगी,ओर राजेश कुमार चौहान को हिरासत में लिया है. इनके कब्जे से दो लाख तीस हजार रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए गए है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना की गई है और पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- पौड़ी में एलयूसीसी के प्रबंधक समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच हुई तेज
ये भी पढ़ें- एलयूसीसी धोखाधड़ी मामले में एक्शन, निशाने पर आया ब्रांच मैनेजर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ये भी पढ़ें- कंपनी का लोन अधिकारी लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस