हल्द्वानीः कुमाऊं के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे मंगलवार को हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल्द जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना है.
मंगलवार को हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय पहुंचे कुमाऊं मंडल के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि कुमाऊं के जिलों में पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल्द ही पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों के लिए पुलिस विभाग द्वारा POLICE-PUBLIC-EYE ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसका शुभारंभ 9 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस ऐप को उन्होंने तैयार कराया है. ऐप के माध्यम से लोग अपने शिकायत वीडियो, फोटो या अन्य डिजाइन के माध्यम से कर सकते हैं. शिकायतों पर पुलिस संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी. साथ ही शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की कार्रवाई को देख सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी-आवास, ठुकराल की CM से मांग
डीआईजी ने कहा कि कुमाऊं मंडल के सभी जिला मुख्यालय में साइबर सेल सेटअप तैयार किया जाएगा. सीओ और इंस्पेक्टर सेल की स्थापना भी की जाएगी. इसके अलावा नशे का कारोबार रोकने के लिए बनाए गए एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को और मजबूत किया जाएगा, जिससे कि ड्रग्स के बढ़ते कारोबार को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुराने अपराधियों के अलावा लंबित एसआईटी के मामले की भी विवेचना की जाएगी.