हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस की खाकी वर्दी पर एक बार फिर दो पुलिसकर्मियों ने दाग लगा दिया है. जिन पुलिसकर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है, उन पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. लिहाजा, पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पहला मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है. हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में बैंक में कार्यरत है. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार देर शाम वो रोडवेज बस में रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थी. इस दौरान एक युवक ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. हल्द्वानी आने पर उसने 1090 पर पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद आरोपी बेलबाबा मंदिर के पास बस से उतरकर फरार हो गया.
पढ़ें- Party App पर की दोस्ती कर दो संगी बहनों को भगा ले गया उत्तराखंड का बदमाश, भोपाल से किया गया अरेस्ट
पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का बताया गया. महिला के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने सिपाही पर कार्रवाई के लिए पीएसी मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है. छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का नाम ललित चंद्र है.
दूसरा मामला कॉलेज की छात्रा से जुड़ा है. कालाढूंगी की रहने वाली युवती एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती है. बुधवार सुबह वो बस से हल्द्वानी आ रही थी. तभी बगल में पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा. लामाचौड़ पहुंचते ही उसने गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया, घबराते हुए उसने अपने दोस्तों को कॉल किया. इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें- कार खाई में गिरने से 60 साल की महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला पुलिसकर्मी का नाम जरीफ है, जो 15 दिन पहले ही चमोली से नैनीताल जनपद को आया है और पुलिस लाइन में तैनात है. इस पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सिपाही जरीफ को निलंबित कर दिया है. वहीं, दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.