नैनीताल: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके नतीजे 23 मई को आएगा. उत्तराखंड में चुनावी प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में है. सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत टीम भी इन दिनों वोटरों और प्रत्याशियों के मन की बात जानने के लिए पांचों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने.
पढ़ें- अजय भट्ट बोले- अकेले पड़े हरीश रावत, समर्थन में नहीं आया कोई स्टार प्रचारक
इस चुनाव में बीजेपी विकास के नाम पर कम बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर ज्यादा वोट मांगती हुई दिख रही है. इस सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि वे विकास कार्यों के आधार पर चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन जनता ने राष्ट्रवाद का मुद्दा खुद बना लिया है क्योंकि जनता जानती है कि पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है, पाकिस्तान को झुकाया है और आतंवादियों पर कड़ी कार्रवाई की है. वहीं दूसरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को गाली और आतंवादियों को गिलानी साहब या फिर अजहर मसूद जी जैसे शब्दों से सम्मानित कर रहे हैं.
राहुल गांधी पर कटाक्ष
देश की जनता समझ चुकी है कि जो देशद्रोहियों की भाषा बोलते हैं वे उनकी (कैन्हया) पीठ थपथपाते हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई ऐसी बाते हैं जिससे जाहिर हो गया है कि वो देश के खिलाफ है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद आईपीसी की धारा-124ए (जिसमें देशद्रोह के लिए सजा निर्धारित है) को खत्म करने की बात कही गई है. कांग्रेस देशद्रोहियों को बढ़ावा देना चाहती और उन पर नकेल कसने के लिए आर्म्स फोर्सेज को जो पावर दी गई है उसे खत्म करना चाहती है. ताकि सेना कमजोर हो. ये बात भी लोगों के दिमाग में घुस गई है.
पढ़ें- चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग
अजय भट्टा का जनता से वादा
अजय भट्ट से जब पूछा गया कि यदि नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें संसद में भेजती है तो वो क्षेत्र के लिए सबसे पहले क्या करना चाहेंगे, जो भगत सिंह कोश्यारी नहीं कर पाए. इस पर उन्होंने कहा कि कोश्यारी ने इस लोकसभा के लिए बहुत कुछ किया है, हालांकि वो यहां के लिए एचएमटी फैक्ट्री का रिवाइवल कैसे हो इस पर विशेष ध्यान देंगे. इसके अलावा जमरानी बांध काफी आगे तक बढ़ा दिया गया है, जो पाइप लाइन में है. उधम सिंह नगम में वॉटर स्पोर्ट के हब बन सकते है. बात दें कि एचएमटी फैक्ट्री और जमरानी बांध को लेकर पांच साल पहले बीजेपी के निर्वतमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने भी वोट मांगे थे.
हरीश रावत से सीधा मुकाबला
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. इस पर अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रदेश को बचाने के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. कई घोटले उजागर किए हैं जिन पर जांच चल रही है. कई लोगों आज जेलों में हैं, वो हरीश रावत से ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं.