ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में खुलेगा AIIMS का सुपर स्पेशलिटी केंद्र, ये होगी खासियत - Union Minister of State for Defense and Tourism Ajay Bhatt

केंद्र सरकार ने उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. जिसके लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने स्वागत किया है.

AIIM Rishikesh
अजय भट्ट ने जताया आभार
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:41 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है.

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है. सीएम ने कहा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की शाखा (सैटेलाइट सेंटर) खोलने के निर्णय का देवभूमि की जनता की और से मैं पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हार्दिक धन्यवाद करता हूं.

सीएम धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार

अजय भट्ट ने कहा केंद्र सरकार उत्तराखंड की पग-पग पर चिंता करता है. इस सैटेलाइट केंद्र की स्थापना के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. 100 एकड़ जमीन पर 300 बेड का यह सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट केंद्र स्थापित होगा. जिसके लिए पूर्व में कई बार उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया गया था.

ये भी पढ़ें: शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी

उन्होंने कहा कि एम्स के सैटेलाइट केंद्र के कुमाऊं क्षेत्र में खुलने से दूरस्थ पहाड़ से लेकर मैदान क्षेत्र के गरीब और आमजन को सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों से चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. हाल ही में एम्स ऋषिकेश में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी कुमाऊं में एम्स खोलने को लेकर विस्तार से बात हुई थी.

आज सरकार ने यह ऐतिहासिक सौगात दी है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासिटीकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टिट्यूट (नाइपर) भी विचाराधीन है, जो मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर के अंतर्गत आता है. जिसकी प्रक्रिया भी केंद्र सरकार में गतिमान है.

नैनीताल सांसद ने कहा कुमाऊं क्षेत्र में एम्स के सेटेलाइट केंद्र खोलना एक ऐतिहासिक कदम है. उनके संसदीय क्षेत्र में इस सैटेलाइट केंद्र के प्रस्तावित होने पर उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है.

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स सुपर स्पेशलिटी सैटेलाइट केंद्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है. सीएम ने कहा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की शाखा (सैटेलाइट सेंटर) खोलने के निर्णय का देवभूमि की जनता की और से मैं पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का हार्दिक धन्यवाद करता हूं.

सीएम धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार

अजय भट्ट ने कहा केंद्र सरकार उत्तराखंड की पग-पग पर चिंता करता है. इस सैटेलाइट केंद्र की स्थापना के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. 100 एकड़ जमीन पर 300 बेड का यह सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट केंद्र स्थापित होगा. जिसके लिए पूर्व में कई बार उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया गया था.

ये भी पढ़ें: शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी

उन्होंने कहा कि एम्स के सैटेलाइट केंद्र के कुमाऊं क्षेत्र में खुलने से दूरस्थ पहाड़ से लेकर मैदान क्षेत्र के गरीब और आमजन को सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों से चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. हाल ही में एम्स ऋषिकेश में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी कुमाऊं में एम्स खोलने को लेकर विस्तार से बात हुई थी.

आज सरकार ने यह ऐतिहासिक सौगात दी है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासिटीकल एजुकेशन रिसर्च इंस्टिट्यूट (नाइपर) भी विचाराधीन है, जो मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर के अंतर्गत आता है. जिसकी प्रक्रिया भी केंद्र सरकार में गतिमान है.

नैनीताल सांसद ने कहा कुमाऊं क्षेत्र में एम्स के सेटेलाइट केंद्र खोलना एक ऐतिहासिक कदम है. उनके संसदीय क्षेत्र में इस सैटेलाइट केंद्र के प्रस्तावित होने पर उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.