हल्द्वानी: बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से सिंचाई विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. पहाड़ों में हुई लगातार बारिश के कारण जनपद की सभी नाले, नदियां, डैम और बैराज उफान पर थे. ईटीवी भारत को विभाग से जानकारी मिली है कि नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद में सिंचाई विभाग को 29 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है.
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस दैवीय आपदा में 247 नहर क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि 57 बाढ़ सुरक्षा कार्य भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा बैराज और डैम में भारी मात्रा में पानी आ जाने से पैनल और ब्लॉक को भी नुकसान पहुंचा है. सिंचाई विभाग को नैनीताल जनपद में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, करीब 20 करोड़ की नुकसान का अनुमान है. इसके साथ ही करीब 142 नहरें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि बाढ़ सुरक्षा कार्य के अलावा ड्रेनेज और सिंचाई गुलों को भी नुकसान पहुंचा है. तो वहीं, उधम सिंह नगर जनपद में करीब 9 करोड़ का नुकसान का आकलन किया गया है, जिसमें 105 नहरें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि 23 बाढ़ सुरक्षा कार्य नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें- नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द
उन्होंने बताया कि रामनगर बैराज और काठगोदाम बैराज में अधिक मात्रा में पानी आने से बैराज को भी क्षति पहुंची है. बैराज के पैनल और ब्लॉक बह गए हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर शासन को भेजा जाएगा. साथ ही इनके मरम्मत का कार्य भी शुरू करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.