ETV Bharat / state

युवक पर लगा युवती को जहरीला पदार्थ देने का आरोप, मौत के बाद लड़की की स्कूटी और मोबाइल लेकर भाग गया आरोपी

Youth accused of killing girl by poisoning her उत्तराखंड के रुड़की की युवती को जहरीला पदार्थ देकर मारने का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने उसके दोस्त पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है. युवती की मौत के बाद आरोपी उसका मोबाइल और स्कूटी लेकर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 5:12 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक पर युवती को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ने पर युवक ने युवती को रुड़की के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती के परिजनों के आते ही युवक अपने साथियों के साथ मौके फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जाते हुए युवती का मोबाइल और स्कूटी भी ले गया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक युवती भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. परिजनों के अनुसार युवती रुड़की तहसील में स्कूटी से अपने किसी काम के लिए आई थी.
पढ़ें- फेसबुक पर युवती से दोस्ती, दिया अमेरिकन डॉलर का लालच और लग गया 64 लाख का चूना, जानें कैसे

बताया गया है कि युवती के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही बिंडूं खड़क गांव निवासी रजत का फोन आया था. परिजनों का आरोप है कि रजत युवती को अपने साथ ले गया. आरोप है कि रजत ने ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर उसे रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

परिजनों का कहना है कि रजत ने ही उन्हें फोन पर युवती के जहर खाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वो आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है. रजत युवती के परिजनों के आने से पहले ही फरार हो गया था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. अगर मामले में तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक पर युवती को जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ने पर युवक ने युवती को रुड़की के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती के परिजनों के आते ही युवक अपने साथियों के साथ मौके फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जाते हुए युवती का मोबाइल और स्कूटी भी ले गया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक युवती भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. परिजनों के अनुसार युवती रुड़की तहसील में स्कूटी से अपने किसी काम के लिए आई थी.
पढ़ें- फेसबुक पर युवती से दोस्ती, दिया अमेरिकन डॉलर का लालच और लग गया 64 लाख का चूना, जानें कैसे

बताया गया है कि युवती के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही बिंडूं खड़क गांव निवासी रजत का फोन आया था. परिजनों का आरोप है कि रजत युवती को अपने साथ ले गया. आरोप है कि रजत ने ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर उसे रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

परिजनों का कहना है कि रजत ने ही उन्हें फोन पर युवती के जहर खाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वो आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है. रजत युवती के परिजनों के आने से पहले ही फरार हो गया था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. अगर मामले में तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.