रुड़की: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार की रुड़की विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय उद्घाटन के दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता की आवाज पर कांग्रेस हाईकमान ने यशपाल राणा को प्रत्याशी बनाया है. अब जनता की जिम्मेदारी है कि भारी मतों से उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा तक भेजने का काम करें.
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बननी तय है. रुड़की की जनता का नेतृत्व अब ईमानदार यशपाल राणा करें, इसके लिए जनता को अपना भरपूर प्यार और समर्थन देना है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा ने कहा कि यह चुनाव भाजपा-कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि ईमानदारी-भ्रष्टाचार के बीच है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग उन्हें वोट दें और भ्रष्टाचारियों को हटाने का काम करें.
ये भी पढ़ेंः UTTARAKHAND ELECTION: 5 साल में करीब तिगुना बढ़ी BJP प्रत्याशी गणेश जोशी की संपत्ति
बत्रा की बढ़ाई जाए सुरक्षाः यशपाल राणा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा हिंदू-मुस्लिम का कार्ड खेलते हुए मुस्लिम क्षेत्र में खुद कर हमला करा सकते हैं और कांग्रेस पर हमले का इल्जाम लगा सकते हैं. यशपाल राणा ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि बत्रा की अतिरिक्त सुरक्षा की जाए.