रुड़की: एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है. अच्छी बात यह है की बेहतर उपचार के कारण मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, डॉक्टर की टीम भी इस सफल ऑपरेशन को लेकर काफी खुश है. इस महिला की यह पहली डिलीवरी थी और पहली डिलीवरी में ही तीन स्वस्थ बच्चों का जन्म होने पर परिवार बहुत ही खुश है.
आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र के झबरेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को रुड़की शहर के नामी अस्पताल विनय विशाल में भर्ती कराया था. अस्पताल की महिला डॉक्टर डॉ. कनिका जैन ने बताया कि इस तरह के केस में आठ महीने में ही ऑपरेशन करना पड़ता है. उन्हें जानकारी थी की गर्भ में तीन बच्चें हैं इसलिए ऑपरेशन काफी रिस्की था, लेकिन टीम की सूझबूझ से ऑपरेशन सफल हुआ, और महिला समेत तीनों बच्चों का स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: खस्ताहाल सड़क से परेशान लोग, हादसों का सता रहा डर
उन्होंने बताया सबसे बड़ी बात ये थी कि आठ महीने केयर करना और समय-समय पर उपचार देना, और आठ महीने तक महिला और बच्चों को सही सलामत डिलीवरी टाइम तक लेकर आना, बेहद चुनौती भरा समय था. इस दौरान उन्होंने पूरी तत्परता के साथ समय-समय पर महिला को उपचार दिया. डॉ. कनिका जैन ने बताया कि हमारी टीम के बेहतर प्रदर्शन के कारण सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी सर्विस टाइम में ये पहला केस था जब एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया हो.