लक्सर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन उपाय बता रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से जहां कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे है तो वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रमकता फैला रहे हैं. इसी भ्रमकता के कारण आजकल लक्सर में बैकों के सामने लंबी लाइन देखने को मिल रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
दरअरल, कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में भ्रमकता फैलाई जा रही है कि जो सरकार द्वारा जनधन खातों में 500 रूपए डाले गए है अगर उसे जल्द नहीं निकाले तो सरकार द्वारा पैसे वापस ले लिए जाएंगे. इस अफवाओं के बाद से ही बैकों के बाहर महिलाओं और पुरुषों की लंबी लाइन लगी है, जिसको लेकर पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बैकों के बाहर खड़ी है.
पढ़ें: चमोली में आएगा 8.5 रिएक्टर का भूकम्प, DM ने बताई सच्चाई
बता दें कि, सोशल मीडिया से आई इस भ्रमकता के बाद बैकों के बाहर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ अपने खर्चो के लिए पैसे निकालने के लिए नहीं बल्कि सरकार द्वारा जनधन खातों में डाले गए 500 रुपए को लेकर लगाई जा रही है. महिलाओं का कहना है कि वे केवल खातों में पैसे देखने के लिए आई है. वहीं कुछ महिलाएं केवल सरकार द्वारा डाले गए 500 रुपए को लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ी थी.