देहरादून: 38वें नेशनल गेम्स में आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. आज उत्तराखंड ने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. जिसके तहत एक गोल्ड मेडल वाटर स्पोर्ट्स में तो वहीं दूसरा योगा में जीता है. अभी तक उत्तराखंड के पास एक ही गोल्ड मेडल था. वो वुशु प्रतियोगिता में अचोम तपस ने दिलाए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं.
बता दें कि बीती 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. जिसके तहत तमाम प्रतियोगिताएं हो रही है. अगर मेडल टेबल की बात करें तो उत्तराखंड लगातार पिछड़ता जा रहा है. हालांकि, उत्तराखंड के लिए आज यानी मंगलवार का दिन राहत भरा रहा. क्योंकि, एक तरफ जहां बैडमिंटन में उत्तराखंड को 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए तो वहीं 2 गोल्ड मेडल भी झटके.
![Reema Sen of Rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/23474576_sports.jpg)
उत्तराखंड ने आज दूसरा गोल्ड मेडल दोपहर के समय पौड़ी में चल रही कयाकिंग प्रतियोगिता में जीता. जबकि, शाम होते-होते तीसरा गोल्ड मेडल योगासना से हासिल किया. दरअसल, आज सुबह 9 बजे पौड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले फूलचट्टी गोल्फ कोर्स रैपिड व्हाइट वाटर वूमेन ओपन कानो स्लालोम सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ऋषिकेश की रीमा सेन ने कयाकिंग में उत्तराखंड को दिलाया गोल्ड: बता दे कि ऋषिकेश से ताल्लुक रखने वाली रीमा सेन ने इस व्हाइट वाटर स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जबकि, इसी कैटेगरी की पुरुष प्रतियोगिता जो कि सुबह 11:45 बजे शुरू हुई थी. उसमें भी ऋषिकेश के ही धीरज सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.
#GOLD:- 38th नेशनल गेम्स वाटर स्पोर्ट्स में आज ऋषिकेश के पास फूलचट्टी में आयोजित हो रहे कैनों सलालम इवेंट में उत्तराखंड की खिलाड़ी " रीना सेन" ने महिला ओपन के सिंगल्स में #गोल्ड मेडल जीत लिया है....
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) February 4, 2025
मैं इस उपलब्धि के लिए रीना को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं....आप आने वाले वर्षों… pic.twitter.com/XIv8Brg6vX
योगासना प्रतियोगिता में भी उत्तराखंड को जीता गोल्ड: वहीं, इसके अलावा अल्मोड़ा में चल रहे आर्टिस्टिक योगासना इवेंट में उत्तराखंड ने आज एक गोल्ड मेडल जीता है. योगा के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु, रोहित यादव शामिल रहे. इसके अलावा उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशन सिंगल में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. ट्रेडिशनल सिंगल में दीपक और डबल्स में दीपक एवं विशाल ने सिल्वर जीता.
ये भी पढ़ें-