ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामले में कांग्रेस हुई मुखर, जांच से आयोग की दूरी पर उठाए सवाल - Congress protest in Doiwala

यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा भर्ती मामले में उत्तराखंड कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि आयोग में रहे दोनों अध्यक्षों और सचिव से भी पूछताछ होनी चाहिए. वहीं, यशपाल आर्य और करण माहरा ने कहा कि UKSSSC पेपर लीक घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के संरक्षण में होनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 4:46 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/डोईवालाः उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह (Congress leader Pritam Singh) ने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार को घेरा है. प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में हुई भर्तियों को लेकर (UKSSSC paper leak case) साफ कहा कि इस मामले में आयोग में रहे दोनों अध्यक्षों और सचिव से भी पूछताछ होनी चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. प्रीतम सिंह का साफ कहना है कि एसआईटी ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है लेकिन जिस कंपनी को टेंडर दिए गए थे, उसको अभी तक ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया. वहीं, प्रीतम सिंह ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 88 भर्तियां की गई हैं. इनमें से कई भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे हैं. लेकिन आज तक आयोग के अध्यक्ष से किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई. सिर्फ आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में धांधली मामले पर आयोग के सचिव और अध्यक्ष से भी पूछताछ की जानी चाहिए साथ ही इसकी सीबीआई जांच (Demand for CBI inquiry into UKSSSC paper leak case) होनी चाहिए. साथ ही मामले में राजनीतिक या आयोग के सदस्यों पर आरोप साबित होने पर सख्स से सख्स कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में लोहाघाट से शिक्षक गिरफ्तार, जानें PCO चलाने से टीचर तक का सफर

कांग्रेन ने की जांच की मांगः हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को आड़े हाथ लिया. दोनों नेताओं ने UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती मामले में धामी सरकार को निशाने में लिया. यशपाल आर्य ने कहा कि UKSSSC पेपर लीक घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के संरक्षण में सीबीआई से जांच करवाई जाए. क्योंकि एसआईटी कभी ना कभी सरकार के दबाव में काम कर सकती है, इससे जांच में फर्क पड़ सकता है. वहीं, विधानसभी भर्ती मामले पर उन्होंने कहा कि वह भी 2002 से 2007 तक विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. लिहाजा, जांच 2002 से 2022 तक की होनी चाहिए. इससे तस्वीर साफ हो जाएगी.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही भर्ती घोटालों को लेकर युवाओं को जागरूक करेंगे. इसके अलावा विधानसभा भर्ती मामले पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा के 75% रिश्तेदारों को नौकरी मिली है. कांग्रेस जल्द ही 200 लोगों की लिस्ट जारी करेगी जिन्होंने भाजपा के शासनकाल में विधानसभा में नौकरी पाई है.

भाजपा का पुतला दहनः डोईवाला में भर्ती घोटाला और विधानसभा नियुक्ति मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला फूंका है. गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि जितनी भी भर्तियों में घोटाला सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार

अब तक 29 गिरफ्तारः गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 2021 में कराए गए ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मंगलवार को एक और गिरफ्तार की. एसटीएफ ने कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है. बलवंत सिंह ही शशिकांत का राइट हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था. ऐसे में अबतक पेपर लीक मामले में 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

देहरादून/हल्द्वानी/डोईवालाः उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह (Congress leader Pritam Singh) ने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार को घेरा है. प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में हुई भर्तियों को लेकर (UKSSSC paper leak case) साफ कहा कि इस मामले में आयोग में रहे दोनों अध्यक्षों और सचिव से भी पूछताछ होनी चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. प्रीतम सिंह का साफ कहना है कि एसआईटी ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है लेकिन जिस कंपनी को टेंडर दिए गए थे, उसको अभी तक ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया. वहीं, प्रीतम सिंह ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 88 भर्तियां की गई हैं. इनमें से कई भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे हैं. लेकिन आज तक आयोग के अध्यक्ष से किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई. सिर्फ आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में धांधली मामले पर आयोग के सचिव और अध्यक्ष से भी पूछताछ की जानी चाहिए साथ ही इसकी सीबीआई जांच (Demand for CBI inquiry into UKSSSC paper leak case) होनी चाहिए. साथ ही मामले में राजनीतिक या आयोग के सदस्यों पर आरोप साबित होने पर सख्स से सख्स कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में लोहाघाट से शिक्षक गिरफ्तार, जानें PCO चलाने से टीचर तक का सफर

कांग्रेन ने की जांच की मांगः हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को आड़े हाथ लिया. दोनों नेताओं ने UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती मामले में धामी सरकार को निशाने में लिया. यशपाल आर्य ने कहा कि UKSSSC पेपर लीक घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के संरक्षण में सीबीआई से जांच करवाई जाए. क्योंकि एसआईटी कभी ना कभी सरकार के दबाव में काम कर सकती है, इससे जांच में फर्क पड़ सकता है. वहीं, विधानसभी भर्ती मामले पर उन्होंने कहा कि वह भी 2002 से 2007 तक विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. लिहाजा, जांच 2002 से 2022 तक की होनी चाहिए. इससे तस्वीर साफ हो जाएगी.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही भर्ती घोटालों को लेकर युवाओं को जागरूक करेंगे. इसके अलावा विधानसभा भर्ती मामले पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा के 75% रिश्तेदारों को नौकरी मिली है. कांग्रेस जल्द ही 200 लोगों की लिस्ट जारी करेगी जिन्होंने भाजपा के शासनकाल में विधानसभा में नौकरी पाई है.

भाजपा का पुतला दहनः डोईवाला में भर्ती घोटाला और विधानसभा नियुक्ति मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला फूंका है. गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि जितनी भी भर्तियों में घोटाला सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार

अब तक 29 गिरफ्तारः गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 2021 में कराए गए ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मंगलवार को एक और गिरफ्तार की. एसटीएफ ने कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है. बलवंत सिंह ही शशिकांत का राइट हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था. ऐसे में अबतक पेपर लीक मामले में 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.