डोइवालाः मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान देहरादून से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर डॉ. निशंक का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर डॉ. निशंक को बुके देने और माला पहनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई. डॉ. निशंक को गाड़ी तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है और इस पद पर रहते हुए राज्य और देश का विकास होगा. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सभी पहलुओं की जानकारी जुटाकर विकास किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर हाई कोर्ट सख्त, 117 फैक्ट्रियों पर जल्द लग सकते हैं ताले
डॉ. निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार के ऊपर जो जनता ने भरोसा और विश्वास जताया है, उसको लेकर केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में विकास करेगी. चाहे शिक्षा हो या कृषि अथवा अन्य क्षेत्र सभी जगह विकास की योजनाएं अमल में लाकर देश का विकास किया जाएगा.
स्वागत के लिए पहुंचे राजपुर के विधायक खजान दास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भारी भरकम व महत्वपूर्ण विभाग एचआरडी का दिया है और इस विभाग के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का भी विकास होगा. केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में सभी समस्याओं का समाधान होगा.
वहीं राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला है और उत्तराखंड में मोदी सरकार ने डॉ. निशंक को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है और आमजन को उसका लाभ मिलेगा.