हरिद्वार: आपने घर-घर में जनगणना होती देखी होगी. लेकिन,अब यूथ कांग्रेस बेरोजगारों की जनगणना करेगी. आज हरिद्वार प्रेस क्लब में यूथ कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उनके द्वारा एक बेरोजगारी रजिस्टर की शुरुआत की गई है. जिसमें बेरोजगार युवा मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, क्योंकि देश में इस समय ऐसे रजिस्ट्रेशन की बहुत आवश्यकता है. यूथ कांग्रेस मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त रेजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. जिससे सरकार को देश में बेरोजगारों की सही आकड़ा पता चल सके.
यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित ने बताया कि मौजूदा सरकार सिर्फ बातों से बेरोजगारों का पेट भरती है. लेकिन, जमीनी हकिकत में लोग सरकार से बहुत परेशान है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा जगह- जगह बेरोजगार रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा. जिसमें कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से मिलेंगे और देश-प्रदेश के गली मोहल्लों में जाकर बेरोजगारों की गिनती के बाद उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे. जिससे देश में असल बेरोजगारों की संख्या पत चल सके.
ये भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाला: छात्रों से पूछताछ के बाद कई कॉलेज SIT के रडार पर, जल्द दर्ज होगी FIR
वहीं, यूथ कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के लिए एक टोल फ्री नबंर भी जारी कर रही है. जिसके माध्यम से बेरोजगार उस नबंर पर मिस्ड कॉल कर जुड़ सकेंगे. यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवि बहादुर ने बताया कि मिस्ड कॉल के द्वारा एकत्र डाटा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भेजा जाएगा. जिससे एक्चुअल बेरोजगारी के डाटा को ध्यान में रखकर सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके.