हरिद्वार: करिश्मा बाजार के बाहर बिना ड्राइवर के एक ट्रक सड़क पर करीब 250 मीटर चलता हुआ एक कार से जा टकराया. गनीमत यह रही कि उस वक्त कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और मालिक की आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला पाया.
बता दें कि, रविवार को शाम सिंह द्वार के नजदीक पुष्पक गैस एजेंसी के निकट एक सीमेंट से लदा ट्रक अचानक बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ने लगा. ट्रक करीबन 250 मीटर तक सड़क पर चलता रहा और करिश्मा बाजार के बाहर खड़ी कार से जा टकराया. गनीमत यह रही कि उस समय कार मालिक अपने परिवार संग एक दुकान में शॉपिंग कर रहा था. जिस कारण इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर, तीन यात्रियों की मौत
वहीं, इस घटना के बाद करिश्मा बाजार के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग बाजार से निकलकर मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना पर थाना कनखल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ट्रक और उसके मालिक की तलाश में जुटी है.