लक्सर: बैंक्वेट हॉल में बनाए गए राहत शिविर से बीती रात दो लोग दीवार फांद कर फरार हो गए. खंड विकास अधिकारी लक्सर ने दोनों युवकों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस दोनों को तलाश रही है.
लॉकडाउन के बाद हरियाणा और पंजाब से अपने घर जा रहे लोगों को लक्सर पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया और सभी को शहर में बने अलग-अलग राहत शिविरों में रोक दिया था. लक्सर में चार राहत शिविर बनाए गए हैं. इसमें से एक युवराज बैंक्वेट हॉल में बनाया गया है. यहीं से दो युवक फरार हो गए.
पढ़ें- लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान
जानकारी के मुताबिक खाना खाने के बाद जब गिनती की गई तो दो युवक कम मिले. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो दो युवक दीवार फांद कर जाते हुए दिखे. दोनों यूपी के रहने वाले हैं. एक नाम है सत्या है जो संभल का रहने वाला है. दूसरे का नाम गुड्डू है. गुड्डू रामपुर जिले का रहने वाला है.
खंड विकास अधिकारी लक्सर चंदन लाल राही ने दोनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है.