हरिद्वारः दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति गुप्ता ब्रदर्स परिवार एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. चर्चा इस बार तीसरे शाही स्नान के मौके पर पुलिस के जवानों को रौब दिखाने का है. जिस पर खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कहा है कि कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो अगर कानून का उनके द्वारा उल्लंघन किया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि नियमों का अगर कोई पालन नहीं करेगा. कानून का अगर किसी के भी द्वारा उल्लंघन किया जाएगा, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो, वह कानून से ऊपर नहीं है. अगर उनके द्वारा किसी भी नियम का अनुपालन नहीं किया गया हो या किसी क्राइम में वह शामिल रहा हो या वह अपराध की श्रेणी में आता है, चो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून सबसे ऊपर है, बाकी कोई व्यक्ति विशेष कानून से ऊपर नहीं है.
वहीं, गुप्ता ब्रदर्स को जीरो जोन में गाड़ी का पास देने के मामले पर आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि हमारे द्वारा जो पास दिए गए थे, वह भीड़ को देखते हुए दिए थे. हमें अंदेशा था कि भीड़ ज्यादा होगी. इसी कारण 9 अप्रैल से ही हमारे द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. मगर वो पास शाही स्नान पर निरस्त था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से भीड़ की संख्या काफी कम थी, इस वजह से हमारे कई डायवर्जन जो 8 अप्रैल की रात को होने थे, वह 11 अप्रैल को किए गए. ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए हमारे द्वारा यह डिसीजन लिया गया था. लेकिन शाही स्नान के दिन किसी को भी गाड़ी का कोई भी पास नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ेंः गुप्ता परिवार नहीं मानता कुंभ गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं
ये है पूरा मामला
साउथ अफ्रीका के विवादित उद्योगपति गुप्ता बंधु के परिजन 13 अप्रैल को अपनी कार के काफिले को जीरो जोन में ले जाकर पुलिसकर्मियों को धमकाया था. दरअसल, वह निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज काफिले के साथ हरकी पैड़ी शाही स्नान के लिए पहुंचे थे.
शाही स्नान के बाद पुलिस प्रशासन ने साधु-संतों और उनके भक्तों के जाने की व्यवस्था एक साथ कर रखी थी. लेकिन गुप्ता बंधु निर्धारित रूट से हटकर हरकी पैड़ी से सीधे अपने होटल जाना चाहते थे. पुलिस द्वारा मना किए जाने पर गुप्ता परिवार के सदस्य पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे थे. गुप्ता बंधु परिवार के सदस्य ने पुलिसकर्मी से बहस करते हुए कहा था कि आपके आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल भी हमें भाई साहब कहकर बुलाते हैं.