हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 27 अप्रैल को महाकुंभ मेले का आखिरी शाही स्नान होना है. बताया जा रहा है कि सभी 13 अखाड़े इस बार प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान करेंगे. प्रत्येक अखाड़े से केवल 100 साधु ही शाही स्नान के लिए हर की पैड़ी जाएंगे. वहीं, कुंभ मेला पुलिस की ओर से शाही के स्नान के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, अब 13 अखाड़े केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से शाही स्नान करेंगे.
महंत दिनेश गिरी का कहना है कल हनुमान जयंती के अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के साधु-संत कुंभ का आखिरी शाही स्नान करेंगे. अखाड़े के 100 साधु-संत शाही स्नान में भाग लेंगे. आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज भी इस शाही स्नान में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से जो एसओपी जारी की गई है उसका पालन किया जाएगा. सभी अखाड़ों के साधु-संत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, जानें हर अपडेट
वहीं, महंत राजेंद्र दास का कहना है कि कुंभ का अंतिम शाही स्नान बैरागी अखाड़ों की ओर से सूक्ष्म रूप से किया जाएगा. उसके बाद साधु- संत अपने-अपने कैंप में लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले शाही स्नान को देखते हुए इस बार 10 से 20% साधु-संत ही इस शाही स्नान में शामिल होंगे. इस शाही स्नान में शामिल सभी साधु-संत कोरोना की गाइडलाइन का खास ख्याल रखेंगे.