ETV Bharat / state

रुड़की में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, एक महिला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

रुड़की में जमीन बेचने क नाम पर एक युवक से ₹7 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:28 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 7 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अंकित गुप्ता को सेक्टर रोड पर एक जमीन खरीदनी थी. कुछ लोग अंकित गुप्ता के संपर्क में आए और सेक्टर रोड पर उसे एक जमीन दिखाया. इसके कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा कराया गया.

इसी बीच अंकित गुप्ता को पता चला कि जो जमीन उसे दिखाई गई थी उसका बैनामा नहीं किया गया है. जिसके बाद अंकित ने अपनी रकम वापस मांगी. आरोप है कि रकम वापस मांगने पर अंकित को जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी.

गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीमा, रामचंद्र, निवासी कृष्णा नगर, मनोज निवासी भगवानपुर, अरशद निवासी पनियाला, सचिन निवासी सेक्टर रोड रुड़की, सुखपाल निवासी रहीमपुर, गंगनहर कोतवाली रुड़की पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिना आईडी के दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद मुस्तक को दिया था कमरा, लॉज मैनेजर गिरफ्तार

कबाड़ के गोदाम में छापेमारी: दूसरी ओर खानपुर थाना पुलिस ने एक कबाड़ गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को 45 गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से गोदाम मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया. जिससे वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस टीम ने एक कबाड़ गोदाम में छापेमारी की. गोदाम के अंदर करीब 45 गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स मिले. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम मालिक शमशाद अहमद, निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ियों के सभी पार्ट्स को कब्जे में ले लिया. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम ने मौके से गोदाम मालिक के भाई तसव्वर को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 7 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अंकित गुप्ता को सेक्टर रोड पर एक जमीन खरीदनी थी. कुछ लोग अंकित गुप्ता के संपर्क में आए और सेक्टर रोड पर उसे एक जमीन दिखाया. इसके कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा कराया गया.

इसी बीच अंकित गुप्ता को पता चला कि जो जमीन उसे दिखाई गई थी उसका बैनामा नहीं किया गया है. जिसके बाद अंकित ने अपनी रकम वापस मांगी. आरोप है कि रकम वापस मांगने पर अंकित को जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी.

गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीमा, रामचंद्र, निवासी कृष्णा नगर, मनोज निवासी भगवानपुर, अरशद निवासी पनियाला, सचिन निवासी सेक्टर रोड रुड़की, सुखपाल निवासी रहीमपुर, गंगनहर कोतवाली रुड़की पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिना आईडी के दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद मुस्तक को दिया था कमरा, लॉज मैनेजर गिरफ्तार

कबाड़ के गोदाम में छापेमारी: दूसरी ओर खानपुर थाना पुलिस ने एक कबाड़ गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को 45 गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से गोदाम मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया. जिससे वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस टीम ने एक कबाड़ गोदाम में छापेमारी की. गोदाम के अंदर करीब 45 गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स मिले. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम मालिक शमशाद अहमद, निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ियों के सभी पार्ट्स को कब्जे में ले लिया. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम ने मौके से गोदाम मालिक के भाई तसव्वर को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.