ETV Bharat / state

REALITY CHECK: A1 कैटेगरी के इस रेलवे स्टेशन की सच्चाई है चौंकाने वाली, स्टेशन मास्टर ने दिया ये तर्क - ganga in haridwar

रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का ईटीवी भारत की टीम ने किया रियलिटी चेक.

A1 कैटेगरी रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:33 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड का सबसे व्यस्ततम एवं मुरादाबाद जोन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन हरिद्वार है. करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन धर्मनगरी पहुंचते हैं. इनदिनों चारधाम यात्रा के कारण श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की भीड़ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस चिलचिलाती गर्मी में ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की क्या व्यवस्था है इसका रियलिटी चेक किया.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक.

ईटीवी भारत की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लिया तो बेहद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर लोग प्यास के मारे दर-दर भटकते नजर आए. रेलवे स्टेशन पर पानी के कई नल खराब हैं. कुछ एक ठीक नलों से पानी भरने के लिए यात्री लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी द्वारा लगाए गए पानी के वेंडिंग मशीन भी खराब हैं. भीषण गर्मी में रेल से सफर कर रहे यात्रियों को पानी नहीं मिलने से बुरा हाल है.

reality check regarding the water facility given in haridwar railway station
खराब पानी का नल.

पढ़ें- नहीं रहे उत्तराखंड के 'प्रकाश', अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो पहले उन्होंने दावा किया कि नियम के अनुसार ए1 कैटेगरी में शामिल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जितनी व्यवस्थाएं होनी चाहिए वो सभी हैं. पीने के पानी की अच्छी-खासी व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई है. वहीं, जब अधीक्षक से सूखे व खराब पड़े नलों और खराब वेंडिंग मशीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वेंडिंग मशीन का ठेका आईआरसीटीसी को दिया गया था, लेकिन नुकसान होने पर उन्होंने अपना ठेका वापस ले लिया.

reality check regarding the water facility given in haridwar railway station
पानी के लिए लगी लोगों की भीड़.

पढ़ें- सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

इसके बाद हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने कहा कि रोडवेज की तरफ से हरिद्वार आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. इसी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है, जिस कारण यह सारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं, लेकिन इन्हें जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर- हरिद्वार रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे व्यस्ततम एवं मुरादाबाद जोन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन है, साथ ही धर्मनगरी होने के नाते करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन इसका उपयोग हरिद्वार पहुंचने के लिए करते हैं, इनदिनों तो चार धाम यात्रा के कारण श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की भीड़ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, ऐसे में ईटीवी भारत संवाददाता विवेक पाण्डेय ने ग्राउंड जीरो हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर चिलचिलाती गर्मी में लोगों के लिए पीने के पानी की क्या व्यवस्था की गई है इसका रियलिटी चेक किया, ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में बड़ी ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई, जिसे देखना आपके लिए बहुत जरूरी है।


Body:VO1- ईटीवी भारत ने जब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लिया तो सामने आया कि धर्मनगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर लोगों का प्यास के मारे बुरा हाल है, पानी भरने के लिए लोगों को लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है जिससे उनकी हालत खराब हो रही है, वही स्टेशन पर लगाए गए कई पानी के नलके पानी नहीं दे रहे हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा लगाए गए पानी की वेंडिंग मशीन भी खराब पड़ी है। इन दिनों जब गर्मी से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में पानी ना मिलने से ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों त्राहिमाम कर रहे हैं। हालत यह है की स्टेशन पर लगे नल सूखे पड़े हैं और जो नल पानी दे भी रहे हैं वहां भारी भीड़ है जिसका सबसे ज्यादा असर बूढ़े यात्रियों एवं बच्चों पर पड़ रहा है।

VO2 - हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह से जब हमने इस बाबत बात की तो पहले तो उन्होंने दावा किया कि नियम के अनुसार ए 1 कैटेगरी में शामिल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जितनी व्यवस्थाएं होनी चाहिए पीने के पानी की वह सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है, साथ ही उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी कि जो वेंडिंग मशीन खराब पड़ी हुई उनका ठेका आईआरसीटीसी को दिया गया था लेकिन नुकसान होने पर उन्होंने अपना ठेका वापस ले लिया, हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि रोडवेज की तरफ से हरिद्वार आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ गया है जिसके कारण यह सारी अनियमितताएं आ रही हैं लेकिन इसे जल्दी ठीक कर दिया जाएगा।


Conclusion:स्टार्टिंग पीटीसी

रियलिटी चेक

बाइट- राम कुमार, यात्री

बाइट- राकेश, यात्री

बाइट- अंशुल, यात्री

बाइट - एमके सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार

एंडिंग पीटीसी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.