अल्मोड़ा: जिले में नशे के सौदागर खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस भी लगातार इन पर शिकंजा कसने में लगी है. अल्मोड़ा पुलिस टीम ने स्यालीधार के पास दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की गई है.
अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम ने स्यालीधार के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान स्यालीधार के पास टाटा सूमो UK-01-TA 1949 को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को स्यालीधार निवासी चालक दीपक सिंह उर्फ दीपू और गौरव बिष्ट उर्फ गोलू के कब्जे से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई. स्मैक बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर वाहन को सीज किया गया.
थानाध्यक्ष जगदीश देउपा ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक बिष्ट पर पहले भी एनडीपीएस की धारा 8/21 के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी गौरव बिष्ट पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 379/411 के तहत कार्रवाई की जा रही है. दोनों के कब्जे में से 14.55 ग्राम स्मैक, बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है है. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पकड़ने वाली पुलिस टीम में बेस चौकी प्रभारी एसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, राकेश भट्ट, राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला शामिल रहे.
प्रदेश को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य: बता दें धामी सरकार ने साल 2025 में उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, 22 दिसंबर 2023 को सीएम धामी ने नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान की शुरूआत की थी. तब सीएम धामी ने ग्राम प्रधानों और वार्ड मेंबर्स को इसकी शपथ दिलाई थी. जिंदगी को हां, नशे को ना. इस अभियान का मूल मंत्र है.
ये भी पढ़ें- टनकपुर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- देहरादून में ₹18 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
ये भी पढ़ें- नानकमत्ता में 20 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल सप्लाई होना था नशा