हल्द्वानी: कांग्रेस और भाजपा के मेयर प्रत्याशी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन होने पर भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी पर हमला बोला. गजराज बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी पर राज्य आंदोलनकारी के भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा को आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए. क्योंकि 'जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों के घर पर पर पत्थर नहीं फेंका करते'.
गौर हो कि कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने प्रेस वार्ता करते कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान महिला आंदोलनकारियों के साथ अत्याचार करने वाली समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को खुद का राज्य आंदोलनकारी का बोर्ड उखाड़ फेंकना चाहिए. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस पर यह आरोप लगाने से पहले यह बताएं कि सपा नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को किसकी सरकार में पद्म विभूषण का पुरस्कार मिला.
ललित जोशी ने कहा कि 'जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों के घर पर पर पत्थर नहीं फेंका करते'. उन्हें किसी को सर्टिफिकेट दिखाने और किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. गौरतलब हैं की हल्द्वानी मेयर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को अपने समर्थन दिया है. इसके बाद से भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी पर लगातार सवाल खड़े कर रही है.
पढ़ें-निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश