ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती, जानें कौन कहां हुआ ट्रांसफर - UTTARAKHAND DSP TRANSFER

उत्तराखंड में 28 पुलिस निरीक्षकों के प्रमोशन से जुड़े आदेश जारी किए गए. साथ ही पूर्व में प्रमोशन पाए 18 डीएसपी को नई तैनाती दी.

uttarakhand dsp transfer
उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती (FILE PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर बंपर तबादले किए गए हैं. हालांकि इसमें कई पुलिस अधिकारी हाल ही में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक रैंक पर पदोन्नत हुए थे. ऐसे में पदोन्नत अधिकारियों को पहली तैनाती दिए जाने के साथ कुछ पुराने डीएसपी को भी नई जिम्मेदारियां दी गई है.

पुलिस मुख्यालय ने विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुछ बदलाव किए हैं. पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा यह आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है. इसमें 18 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है.

UTTARAKHAND DSP TRANSFER
उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती (PHOTO- उत्तराखंड पुलिस)

हालांकि, काफी समय से तबादलों को लेकर चर्चा चल रही थी और इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से होमवर्क भी किया जा रहा था. लेकिन इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन होने के बाद सभी का होमवर्क किए जाने का निर्णय लिया गया था और ऐसे में होमवर्क पूरा होने के बाद अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया गया है.

राज्य में पिछले दिनों पुलिस उपाधीक्षक पद पर 28 पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए थे. इसके बाद से ही इन अधिकारियों की पहली तैनाती का भी इंतजार किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने अब इन सभी 28 पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पहली तैनाती दे दी है. इन सभी को प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौजूद रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है.

UTTARAKHAND DSP TRANSFER
उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती (PHOTO- उत्तराखंड पुलिस)

इन अधिकारियों को तैनाती दिए जाने के साथ ही आगामी निकाय चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने इस संदर्भ में प्रदेश भर में निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है. राज्य में अब तक 37 लाख कीमत की 7935 लीटर अवैध शराब और 8.8 करोड़ कीमत के 217 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. इसमें 970 मामलों मे 7321 लोगों का चालान भी काटा जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस महकमे की आगामी चुनौतियों पर मंथन, पुलिस महानिदेशक ने दिए जरूरी निर्देश

देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर बंपर तबादले किए गए हैं. हालांकि इसमें कई पुलिस अधिकारी हाल ही में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक रैंक पर पदोन्नत हुए थे. ऐसे में पदोन्नत अधिकारियों को पहली तैनाती दिए जाने के साथ कुछ पुराने डीएसपी को भी नई जिम्मेदारियां दी गई है.

पुलिस मुख्यालय ने विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुछ बदलाव किए हैं. पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा यह आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है. इसमें 18 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है.

UTTARAKHAND DSP TRANSFER
उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती (PHOTO- उत्तराखंड पुलिस)

हालांकि, काफी समय से तबादलों को लेकर चर्चा चल रही थी और इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से होमवर्क भी किया जा रहा था. लेकिन इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन होने के बाद सभी का होमवर्क किए जाने का निर्णय लिया गया था और ऐसे में होमवर्क पूरा होने के बाद अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया गया है.

राज्य में पिछले दिनों पुलिस उपाधीक्षक पद पर 28 पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए थे. इसके बाद से ही इन अधिकारियों की पहली तैनाती का भी इंतजार किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने अब इन सभी 28 पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पहली तैनाती दे दी है. इन सभी को प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौजूद रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है.

UTTARAKHAND DSP TRANSFER
उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अफसरों को मिली नई तैनाती (PHOTO- उत्तराखंड पुलिस)

इन अधिकारियों को तैनाती दिए जाने के साथ ही आगामी निकाय चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने इस संदर्भ में प्रदेश भर में निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है. राज्य में अब तक 37 लाख कीमत की 7935 लीटर अवैध शराब और 8.8 करोड़ कीमत के 217 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. इसमें 970 मामलों मे 7321 लोगों का चालान भी काटा जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस महकमे की आगामी चुनौतियों पर मंथन, पुलिस महानिदेशक ने दिए जरूरी निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.