ETV Bharat / state

हरिद्वारः BJP ने मेयर के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, रिश्वत से जुड़ा है मामला - BJP filed complaint against Ashok Sharma

भाजपा ने हरिद्वार नगर निगम के मेयर के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा है. कांग्रेसी नेता और मेयर पति अशोक शर्मा का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में अशोक शर्मा किसी शख्स से बात कर रहे हैं. जिसमें फूलों के पेमेंट को लेकर बात की जा रही है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:50 PM IST

हरिद्वारः दो दिन पूर्व हरिद्वार नगर निगम के मेयर पति और पूर्व पार्षद की सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप से भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा मिल गया है. भाजपा ने मामले को भुनाने के लिए हरिद्वार नगर निगम की मेयर के पति और मेयर के पीए के साथ-साथ पार्षद अनुज सिंह के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गुरुवार को हरिद्वार कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर पति की ऑडियो वायरल होने के बाद मेयर पति अशोक शर्मा, पार्षद अनुज शर्मा और मेयर के पीआरओ गौतम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तीनों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

BJP ने मेयर के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी तहरीर

नगर निगम के पार्षद किशन बजाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेयर पति की ऑडियो से नगर निगम हरिद्वार की छवि धूमिल हुई है. मेयर के पति का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिसको भाजपा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा का ऑडियो वायरल, फूलों के टेंडर के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप

ये है पूरा मामलाः कांग्रेसी नेता और मेयर पति अशोक शर्मा का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में अशोक शर्मा किसी शख्स से बात कर रहे हैं. जिसमें फूलों के पेमेंट को लेकर बात की जा रही है. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से अशोक शर्मा पहले ऑडियो में बात करने वाले व्यक्ति से तेज आवाज में बात कर रहे हैं. जिसके बाद उस शख्स ने कहा कि उन्हें पेमेंट चाहिए, अगर वो पेमेंट नहीं देते हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी धज्जियां उड़ा देंगे.

वायरल ऑडियो को सोशल मीडिया पर अशोक शर्मा के नगर निगम में फूलों के टेंडर पर रिश्वत लेने की बात कही जा रही है. ऑडियो में किसी गौतम नाम के व्यक्ति का भी जिक्र आ रहा है. जब ईटीवी भारत ने अशोक शर्मा से ऑडियो की सच्चाई (Congress leader Ashok Sharma audio Viral) जानने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते हैं कि किस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया था. मुझे बार-बार फोन आ रहे थे, इसलिए मैंने उन्हें शाम को 6 बजे मिलने का समय दिया था.

हरिद्वारः दो दिन पूर्व हरिद्वार नगर निगम के मेयर पति और पूर्व पार्षद की सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप से भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा मिल गया है. भाजपा ने मामले को भुनाने के लिए हरिद्वार नगर निगम की मेयर के पति और मेयर के पीए के साथ-साथ पार्षद अनुज सिंह के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

गुरुवार को हरिद्वार कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर पति की ऑडियो वायरल होने के बाद मेयर पति अशोक शर्मा, पार्षद अनुज शर्मा और मेयर के पीआरओ गौतम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तीनों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

BJP ने मेयर के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ दी तहरीर

नगर निगम के पार्षद किशन बजाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेयर पति की ऑडियो से नगर निगम हरिद्वार की छवि धूमिल हुई है. मेयर के पति का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिसको भाजपा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा का ऑडियो वायरल, फूलों के टेंडर के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप

ये है पूरा मामलाः कांग्रेसी नेता और मेयर पति अशोक शर्मा का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में अशोक शर्मा किसी शख्स से बात कर रहे हैं. जिसमें फूलों के पेमेंट को लेकर बात की जा रही है. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से अशोक शर्मा पहले ऑडियो में बात करने वाले व्यक्ति से तेज आवाज में बात कर रहे हैं. जिसके बाद उस शख्स ने कहा कि उन्हें पेमेंट चाहिए, अगर वो पेमेंट नहीं देते हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी धज्जियां उड़ा देंगे.

वायरल ऑडियो को सोशल मीडिया पर अशोक शर्मा के नगर निगम में फूलों के टेंडर पर रिश्वत लेने की बात कही जा रही है. ऑडियो में किसी गौतम नाम के व्यक्ति का भी जिक्र आ रहा है. जब ईटीवी भारत ने अशोक शर्मा से ऑडियो की सच्चाई (Congress leader Ashok Sharma audio Viral) जानने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते हैं कि किस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया था. मुझे बार-बार फोन आ रहे थे, इसलिए मैंने उन्हें शाम को 6 बजे मिलने का समय दिया था.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.