लक्सर/विकासनगरः हरिद्वार के लक्सर में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरपियों के पास से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है. उधर, विकासनगर में भी दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
दरअसल, लक्सर कोतवाली के रायसी क्षेत्र के चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी को मुखबिर से कच्ची शराब तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उन्हें टीम गठित कर छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया. जहां गणपति स्टोन क्रशर के सामने पुलिया के पास गांव प्रतापपुर से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा प्रतापपुर गांव के रविदास मंदिर के पास से एक युवक को रंगे हाथ कच्ची शराब बेचते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार
वहीं, मौके पर आरोपी के पास से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट के मुताबिक आरोपियों का अपना नाम सुभाष और करण पाल है. जो गांव में शराब बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे. फिलहाल, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रेस्टोरेंट की आड़ में नशे का कारोबार, 2 किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर में 9 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तारः सहसपुर थाना पुलिस ने ढाकी पुल के पास से एक कार से 9 पेटी शराब पकड़ी है. मौके पर दो आरोपी रजनीश कुमार कर्णवाल और स्वराज सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 3/19/21 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.