ETV Bharat / state

हरिद्वार: फरार चल रहा हत्या के प्रयास का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Search continues for absconding female accused

फरार चल रहा हत्या के प्रयास का इनामी(Murder attempt reward on the run) आरोपी हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. आरोपी को हरकी पैड़ी से गिरफ्तार(accused was arrested from Harki pauri) किया गया है. जबकि इस मामले में फरार महिला आरोपी की तलाश(Search continues for absconding female accused) की जा रही है.

Etv Bharat
फरार चल रहा हत्या के प्रयास का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:52 PM IST

हरिद्वार: प्रेमिका के साथ मिलकर उसी के पति की हत्या का षड्यंत्र रचने के 5000 के इनामी आरोपी को आखिरकार 9 महीने बाद जाकर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि मुकदमे में नामजद आरोपी पत्नी पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 अप्रैल माह में ट्रैवल्स कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने कोर्ट के आदेश पर अपने यहां नौकरी करने वाले विवेक विश्नोई उर्फ रवि निवासी गली नंबर ए-9 सुभाष नगर ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि कारोबारी की पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकियां बढ़ाने के बाद अशोक को रास्ते से हटाने के लिए दूध में नशे की दवाई मिलाकर दी. कार में बैठाकर चेकअप का बहाना बनाकर पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले गए. विवेक गाड़ी चला रहा था. प्रगति ने दुपट्टा गले में डालकर घोटने का प्रयास किया.

पढे़ं- उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुए सदस्य, CM से मिलकर इस्तीफे की दी धमकी

किसी तरह खिड़की खुली और राहगीरों के एकत्र होने पर उसकी जान बच पाई. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी, मगर वह हाथ नहीं लग पाए. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह की ओर से दोनों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया. रानीपुर कोतवाली के एसएसआई आनंद मेहरा ने बताया आरोपी विवेक विश्नोई उर्फ रवि पंतद्वीप पार्किंग के निकट हरकी पैड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार महिला आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढे़ं- उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

भेल संविदा कर्मचारी को बुरी तरह पिटाई: वहीं, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर भेल संविदा कर्मचारी को बुरी तरह पीटा और मोबाइल, कुंडल लूट लिए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शराब माफिया के खिलाफ लगातार आपराधिक मामले सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल ‌दी. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शराब माफिया रोहित उर्फ पौद्दा निवासी गली नंबर ए 6 सुभाष नगर ज्वालापुर ने गढ़वाल चिकन सेंटर के नाम से होटल खोला हुआ है. रविवार की रात होटल में खाना खाने आए संदीप धीमान निवासी लाटोवाली कनखल को रोहित ने अपने साथी यश, धर्मेंद्र, मुकेश के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. उससे मोबाइल फोन, कुंडल छीन लिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल व कुंडल बरामद किए.

हरिद्वार: प्रेमिका के साथ मिलकर उसी के पति की हत्या का षड्यंत्र रचने के 5000 के इनामी आरोपी को आखिरकार 9 महीने बाद जाकर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि मुकदमे में नामजद आरोपी पत्नी पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 अप्रैल माह में ट्रैवल्स कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने कोर्ट के आदेश पर अपने यहां नौकरी करने वाले विवेक विश्नोई उर्फ रवि निवासी गली नंबर ए-9 सुभाष नगर ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि कारोबारी की पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकियां बढ़ाने के बाद अशोक को रास्ते से हटाने के लिए दूध में नशे की दवाई मिलाकर दी. कार में बैठाकर चेकअप का बहाना बनाकर पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले गए. विवेक गाड़ी चला रहा था. प्रगति ने दुपट्टा गले में डालकर घोटने का प्रयास किया.

पढे़ं- उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुए सदस्य, CM से मिलकर इस्तीफे की दी धमकी

किसी तरह खिड़की खुली और राहगीरों के एकत्र होने पर उसकी जान बच पाई. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी, मगर वह हाथ नहीं लग पाए. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह की ओर से दोनों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया. रानीपुर कोतवाली के एसएसआई आनंद मेहरा ने बताया आरोपी विवेक विश्नोई उर्फ रवि पंतद्वीप पार्किंग के निकट हरकी पैड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार महिला आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढे़ं- उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

भेल संविदा कर्मचारी को बुरी तरह पिटाई: वहीं, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर भेल संविदा कर्मचारी को बुरी तरह पीटा और मोबाइल, कुंडल लूट लिए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शराब माफिया के खिलाफ लगातार आपराधिक मामले सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल ‌दी. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शराब माफिया रोहित उर्फ पौद्दा निवासी गली नंबर ए 6 सुभाष नगर ज्वालापुर ने गढ़वाल चिकन सेंटर के नाम से होटल खोला हुआ है. रविवार की रात होटल में खाना खाने आए संदीप धीमान निवासी लाटोवाली कनखल को रोहित ने अपने साथी यश, धर्मेंद्र, मुकेश के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा. उससे मोबाइल फोन, कुंडल छीन लिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल व कुंडल बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.